Header Ads Widget

अपने वतन में रहकर लोगों की सेवा करना बहुत ही अहम :नागेंद्र सिंह

अपने वतन में रहकर लोगों की सेवा करना बहुत ही अहम :नागेंद्र सिंह

ग्रामीण अंचल में ही मिलेगी महानगरों जैसी चिकित्सा सुविधा

हबीब हॉस्पिटल में आर्थो विभाग का किया शुभारम्भ 

✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)03 अप्रैल
               कस्बे के हबीब हॉस्पिटल में शनिवार को ऑर्थोपेडिक विभाग का उद्घाटन  वरिष्ठ पूर्व आईएएस व भारतीय शिक्षा बोर्ड के  कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने फीता काटकर  किया। 
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  ग्रामीण अंचल में खुला यह चिकित्सा संस्थान और यहां उपलब्ध अत्याधुनिक संसाधन  गरीब असहाय जरूरतमंद मरीजों के लिए  बेहतर साबित होंगे 
रिटायर्ड आईएएस श्री सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गांव की मिट्टी अनमोल है, इस परिवेश में रहकर ग्रामीणों की सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण है। युवाओ को इस मंत्र को सीखना होगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह एक चिंता का विषय है की लोग  ग्रामीण परिवेश में संसाधन की कमी के चलते  शहर की तरफ़ तेजी से  भागते हैं। ऐसे मामले में सरकार और जागरूक लोगों को आगे आना होगा।
श्री नागेंद्र ने गांव का ख़ाका खीचते हुए कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को गांव से संबन्ध नहीं तोड़ना चाहिए। उन्होंने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ फैसल को बधाई देते हुये कहा   चिकित्सा को सेवाभाव और सहायता की नजर से देखें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष सिंह, डॉ शौकत खान, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ ज़ैद खान,  परवेज आलम भुट्टो, मो साकिब खान, हाजी नौशाद खान  अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में हॉस्पिटल के संचालक डॉ शौकत खान ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ