मौका मिला तो बदलेगी गांव की तस्वीर:चुम्मन सिंह |
गांव में लोगो का मिल रहा है अपार जनसमर्थन |
पत्नी सीमा सिंह लड़ रही है प्रधानी का चुनाव |
✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)06 अप्रैल
शाहगंज ब्लॉक के पोरईकला के प्रधान पद के प्रत्याशी सीमा सिंह चुनाव लड़ रही है,गांव में मिल रही अपार जनसमर्थन से गदगद उनके पति समाजसेवी चुम्मन सिंह ने कहा कि गांव में जो विकास होना चाहिए था,वो आज भी अधूरा है।सिर्फ़ खानापूर्ति हुई है।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से दावा किया कि गांव की जनता सभी लोगों के कार्यकाल देख चुकी है,इस वजह से लोगों को जनसमर्थन मिल रहा है।यदि जनता ने मौका दिया तो पोरईकला को पूरे ब्लॉक में एक आदर्श गांव बनाऊंगा | आसपास के गांव के लिए नज़ीर भी बनेगा।
0 टिप्पणियाँ