स्पीड ब्रेकर पर पिता की बाइक से नीचे गिर गया था बालक
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव के निकट मातिवर सिंह महाविद्यालय के पास ट्रक की चपेट में आने से सोमवार को एक मासूम बालक की मौत, उसके पिता के सामने हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पिता भी बेसुध हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को मड़ियाहूं सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा अपने दो पुत्रों पवन कुमार विश्वकर्मा और छोटू विश्वकर्मा को लेकर चोरारी स्थित अपने भाई के ससुराल मिलने गया था।
वहां से सोमवार की दोपहर दोनों पुत्रों पवन व छोटू विश्वकर्मा को बाइक पर बैठा कर घर जा रहा था। सरौना स्थित मातिवर सिंह महाविद्यालय के पहले ब्रेकर के पास पहुंचा तभी पीछे से जा रही एक ट्रक से धक्का लग गया और वह बाईक समेत लड़खड़ाया जिसके बाद सबसे पीछे बैठा बड़ा पुत्र पवन कुमार विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष बाइक से नीचे गिर गया । अचानक हुए इस घटनाक्रम में पिता जब तक कुछ संभलता तब तक बालक ट्रक की चपेट में आकर पिता के सामने ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
मड़ियाहूं कोतवाली के इंस्पेक्टर मुन्ना राम धुसियां ने घायल मासूम बच्चे को सीएचसी मड़ियाहूं पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

0 टिप्पणियाँ