जिला पंचायत सदस्य की कॉउंटिंग में न्याय पंचायतवार एक लोगो की है अनुमति |
जिला निर्वाचन आयोग बरत रहा है सतर्कता |
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)30 अप्रैल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन आयोग बेहद सतर्कता बरत रहा है।जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक शाहगंज सोंधी के 113 ग्राम पंचायतों के प्रधानी, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना रविवार को होगी।कॉउंटिंग स्थल पर उम्मीदवार या एक समर्थक ही अपनी मतगणना की मॉनिटरिंग कर सकता है।नोडल अधिकारियों के साथ फ्लाइंग दस्ता की निगरानी रहेगी।कोविड जांच के लिए चिकित्सकों की टीम भी रहेगी।दोपहर उपजिलाधिकारी ब्लॉक पहुचकर जानकारी प्राप्त की।
कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को लेकर प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड में नही है।शाहगंज ब्लॉक में 386 बूथ है,लेकिन इस बार मतगणना बिल्कुल जुदा होगी।प्रधानी, बीडीसी,सदस्य में सिर्फ़ उम्मीदवार या समर्थक ही एजेंट बन पाएगा।कोविड सुरक्षा के लिहाज़ से डॉक्टरों का पैनल भी सभी आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करेगी।
इस सम्बंध में बात करते हुए आरओ अनिल कुमार ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि सिर्फ एक लोगो को पंचायत वार पास बनाया गया है,जबकि जिला पंचायत में वार्ड पीछे न्याय पंचायत में एक लोगो को पास बनाया गया।गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में 100 से अधिक कर्मचारी और शिक्षक कोरोना काल मे जान गवा चुके है।इस वजह से जिला निर्वाचन बेहद सतर्क है।आम मतगणना में भारी भरकम होने वाली कराउड भी इस बार नही रहेगी।
♦️ब्लॉक पर कोरोना प्रोटाकल की उड़ी धज्जियाँ
खेतासराय(जौनपुर)30 अप्रैल
सोंधी ब्लॉक मुख्यालय पर कोविड प्रोटाकल की जमकर धज्जियां उड़ी।यहाँ बीडीसी प्रधानी ,सदस्य और जिला पंचायत के उम्मीदवार अपना पास लाने के लिए इकट्ठा थे,गेट के मुख्य द्वार पर ही प्रोटोकॉल की का पालन नहीं किया
गया।पास लेने आये उम्मीवारों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नही की गई थी, दो गज दूरी का पूरी तरह माखोल उड़ गया। तेज धूप में खड़े होकर अपना पास लेने की जद्दोजहद करते दिखे।सुरक्षा के लिहाज़ से एसएचओ रजेश कुमार यादव खड़े थे।लगातार हो रही मौत के बाद भी जिला प्रशासन ने गंभीरता नही दिखाया।
गया।पास लेने आये उम्मीवारों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नही की गई थी, दो गज दूरी का पूरी तरह माखोल उड़ गया। तेज धूप में खड़े होकर अपना पास लेने की जद्दोजहद करते दिखे।सुरक्षा के लिहाज़ से एसएचओ रजेश कुमार यादव खड़े थे।लगातार हो रही मौत के बाद भी जिला प्रशासन ने गंभीरता नही दिखाया।


0 टिप्पणियाँ