खुटहन। विगत 15 अप्रैल को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों व समर्थकों में पूरे दिन जीत हार की अटकलों की होड़ लगी हुई है।इस बार का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उपजी आशंका व भय की छाया में संपन्न हुआ।गांव की सत्ता पर कब्ज़ा ज़माने की लालसा ने कोरोना संक्रमण के खतरों को भी नजरअंदाज कर दिया।
पंचायत चुनाव में कूदे प्रत्याशियों ने घर-घर पहुंचकर बिना किसी सुरक्षा के प्रचार किया।चुनावी सरगर्मी के आगे अप्रैल माह की गर्मी भी मंद पड़ गयी।प्रत्याशियों ने अपने अपने पक्ष में सियासत की विसात बिछाने में दिन-रात एक कर दिया।आरओ संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम विकास इंटर कॉलेज में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।मतगणना 12 कक्षों में 48 टेबल पर की जाएगी।जबकि पिलकिछा के लिए एक अतिरिक्त टेबल लगाई गई है।अब देखना यह है कि आज से शुरू हो रही मतगणना में किसके सिर पर ताज सजेगा।

0 टिप्पणियाँ