मीडियाकर्मियों से की वार्ता
यूसुफ खान | मोअरशद
खेतासराय(जौनपुर)03 अप्रैल
वार्ड नं.10 से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के युवा नेता मो दानिश ने अपने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर वोट मांगे,लोगों को भरोसा दिलाया कि मुझे प्रतिनिधि चुना तो आपके बुनियादी हक के लिए खड़े रहेंगे।इस दौरान उनके साथ भारी लॉवलशकर साथ था।
मानीकला गाँव मे पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा हूँ।मैं पिछले कई साल से क्षेत्र में लोगों के बीच समाजिक कार्य कर रहा हूँ जिसे देख कर जनता ने मुझसे चुनाव लड़ने के लिए निवेदन किया और इसी उद्देश्य से चुनाव के मैदान में हूँ उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मुझे वोट देकर कामयाब कर दिया तो मैं बुनियादी मुद्दों पर काम करूंगा क्योंकि इससे पहले जितने भी इस वार्ड पर जिलापंचायत पद पर चुनाव जीत कर आए उन्होंने कोई विकास का कार्य नहीं किया।जनता के साथ धोखा हुआ है,इस का बदला अवाम जरूर लेगी।इस अवसर पर खुर्सीद अहमद,अरशद आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ