Header Ads Widget

वीकेंड लॉकडाउन: दुकानें रही बन्द, फिर भी सैर सपाटा करने से बाज नहीं आए लोग

वीकेंड लॉकडाउन:  दुकानें रही बन्द, फिर भी सैर सपाटा  करने से बाज नहीं आए लोग 

सड़कों पर खुलेआम बाइकर्स भरते रहे फर्राटा

बिना मास्क और गमछा के घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं कुछ लोग

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर) कोरोना की रफ़्तार पर नकेल कसने के लिए  प्रदेश शासन ने  भले ही सूबे में 35 घण्टे का कोरोना कर्फ़्यू लागू किया है। लेकिन तमाम ऐसे लोग हैं जो अभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं । जिले के बड़े  व्यवसायिक इलाका नगर पंचायत खेतासराय में रविवार को सम्पूर्ण बन्दी रही, हालांकि मेडिकल  और शराब की दुकाने खुली रही।  लेकिन तमाम ऐसे लोग  शामिल रहे, जो खुलेआम बाइक, स्कूटी लेकर सड़कों पर सैर सपाटा करते रहे। हद तो तब हो गई जब कुछ अधेड़ उम्र और युवा बिना मास्क, बिना गमछा के बाजार में बंदी का नजारा देखने के लिए निकल पड़े थे।  
बाइकर्स पुलिस की नज़र से बचकर सड़कों पर  फर्राटा मारते दिखे।  नगर पंचायत खेतासराय के जोगियाना मोहल्ले में दर्जनों की संख्या में बाईक व साइकिल लेकर  दौड़ते रहे इस दौरान जब कभी पुलिस की गाड़ियां आती तो वह गलियों में छुप जाते थे लेकिन फिर सड़कों पर पूरे दिन उछल कूद करते रहे । इससे कई बार एक्सीडेंट की नौबत आ गई थी। ऐसी ही स्थिति खेतासराय कस्बे के पुरानी बाजार, स्टेशन गली, दीदारगंज रोड और खुटहन रोड पर देखी गई । यहां भी खुले आम लोग सड़कों पर सैर सपाटा करते देखे गए।  जबकि खेतासराय पुलिस ने पिछले लॉकडाउन की अपेक्षा वह तेवर नहीं दिखाया, जो अमूमन होती रही है।  ऐसे में जरूरत है पुलिस प्रशासन को और कड़ा तेवर दिखाने की। जिससे लोगों में कोरोना कॉविड के प्रति सुरक्षा की भावना जागरूक हो। शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने खुद कस्बे में एनाउंस करके लोगों को कड़ी हिदायत दिया था।  बावजूद इसके लोग सड़कों पर घूमते टहलते नजर आए। खेतासराय एसएचओ राजेश  कुमार यादव पुलिस बल के साथ चक्रमण करते हुए लॉकडाउन की मॉनिटरिंग करते रहे। 


 नगर में हुआ कीटनाशक का छिड़काव

खेतासराय। नगर पंचायत ने मुख्य रोड सहित वार्डों में मैलाथियांन कीटनाशक का छिड़काव किया। रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की जानकारी सभी को शनिवार को हो गई थी। उपजिलाधिकारी शाहगंज की गाड़ी से कस्बे में 8 बजे शाम को ही लाउडस्पीकर से  बन्द करने की नसीहत दी जा रही थी। नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार ने दो दिन पूर्व से ही कस्बे की साफ सफाई के अतिरिक्त नाले की सफाई करवाई।  ईओ ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइज कराया गया। 



ग्रामीण अंचल में नहीं हुआ दवाओं का छिड़काव


खेतासराय। अपरमुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने नगर निगम,नगर पालिका परिषद, और नगर पंचायत के अतिरिक्त गांव में सेनेटाइज कराने का आदेश जारी किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कही पालन नही होता दिखा। जिले के सबसे बड़े विकास खंड शाहगंज सोंधी  के 100 से अधिक गांव में दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया । अधिकारी से लेकर कर्मचारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति करने में जुटे रहे।
मानीकला,जमदहा, पोरईखुर्द शाहापुर,अब्बोपुर, लतीफपुर-2, मानीखुर्द,बरंगी सहित किसी न्याय पंचायत में सेनेटाइज नही हुआ। वही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की लापरवाही सामने देखने को मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ