ग्रामीण अंचल में नहीं हुआ दवाओं का छिड़काव
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। अपरमुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने नगर निगम,नगर पालिका परिषद, और नगर पंचायत के अतिरिक्त गांव में सेनेटाइज कराने का आदेश जारी किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कही पालन नही होता दिखा। जिले के सबसे बड़े विकास खंड शाहगंज सोंधी के 100 से अधिक गांव में दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया । अधिकारी से लेकर कर्मचारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति करने में जुटे रहे।
मानीकला,जमदहा, पोरईखुर्द शाहापुर,अब्बोपुर, लतीफपुर-2, मानीखुर्द,बरंगी सहित किसी न्याय पंचायत में सेनेटाइज नही हुआ। वही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की लापरवाही सामने देखने को मिली।
0 टिप्पणियाँ