त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कोरोना कॉविड को लेकर प्रशासन अलर्ट
खेतासराय पुलिस ने आधा दर्जन गांव में किया फ्लैग मार्च
अपराधी तत्वों को गांव में शरण नहीं देने की दी सख्त हिदायत
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। एसपी राजकरण नैयर के निर्देश पर सीओ शाहगंज अंकित कुमार के निर्देशन में खेतासराय पुलिस टीम ने शनिवार को आधा दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव ने लोगों से कोरोना कॉविड के प्रति पूरी तरह से सावधान रहने, महानगरों से आने वाले लोगों की सूचना थाने पर देने और अपराधी किस्म के लोगों को गांव में शरण न देने की सख्त हिदायत दी।
पुलिस टीम ने नगर पंचायत खेतासराय में मुख्य चौराहे से लेकर गोला बाजार, मेनरोड, जोगियाना मोहल्ला, दीदारगंज रोड और खुटहन रोड पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से कोरोना कोविड के प्रति पूरी से सावधानी रखने का निर्देश दिया।
इसके बाद पुलिस टीम थाना क्षेत्र के असंवेदनशील गांव पारा कमाल, मानीकला, मानीखुर्द, गुरैनी, बरंगी, सोंगर और अमरेथुआँ बरेली समेत अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया।
इस मौके पर प्राभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसआई अरुण पांडेय, एसआई जितेंद्र यादव, एचसीपी महंगू यादव, कांस्टेबल अखिलेश मौर्य, सुनील यादव राजकुमार यादव, दुर्गेश साहू
अन्य मौजूद रहे।
निगरानी समिति पुलिस को देगी हर पल की रिपोर्ट
शाहगंज। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में चुनाव में खास नजर रखने के लिए गांव में बनाई गई निगरानी समिति सभी थानों को हर पल की रिपोर्ट देगी।
इस मामले की समीक्षा शाहगंज तहसील के डिप्टी एसपी अंकित कुमार विशेष रूप से कर रहे हैं। एसपी राजकरण नैयर के निर्देशन में पुलिस टीम गांव में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति की पूरी रिपोर्ट तैयार करके थाने पर देगी। इसके बाद पुलिस टीम ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए तवरित गति से सख्त कार्रवाई करेगी।
0 टिप्पणियाँ