Header Ads Widget

पत्रकारों ने बैठक कर साथी के निधन पर जताया शोक

पत्रकारों ने बैठक कर साथी के निधन पर जताया शोक 

पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की याद में नम हो गई उपस्थित लोगों की आंखें
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। हिंदी दैनिक तरुण मित्र  के पत्रकार  रिंकू श्रीवास्तव  का रविवार की शाम  नगर के एक निजी हॉस्पिटल में  आकस्मिक निधन हो गया । रिंकू श्रीवास्तव 35 वर्ष क्षेत्र के फरीदपुर जैगहां के मूल निवासी थे करीब एक दशक से हिंदी दैनिक से जुड़े थे ।रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें नगर के निजी  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ देरशाम उन्होंने दम तोड़ दिया ।अंतिम संस्कार देर रात गोरारी स्थित श्मशान घाट पर किया गया ।
पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव के  निधन की खबर पाकर पूरा पत्रकार समाज स्तब्ध रह गया ।
 नगर के वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव की अध्यक्षता में पत्रकारों ने  एक शोक सभा  आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण  कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।पत्रकारों में मुख्य रूप से अज़ीम सिद्दीकी ,श्यामचन्द्र यादव ,सैय्यद तारिक आनंद सिंह ,यूसुफ खान ,मोहम्मद अरशद ,विवेक श्रीवास्तव,फहीम अहमद , हाजी ज़ियाउद्दीन,,राकेश शर्मा ,सुरेश कुमार अन्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ