बदलापुर के लेदुका बाजार में हुई घटना से मचा हड़कंप
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर । जिले के बदलापुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लेदुका बाजार में गुरूवार को एक क्वाइलिस गाड़ी को लेकर चालक सड़क किनारे आटो गैरेज घुस में गया। अचानक हुई इस घटना से दुकान का टीनसेड गिर पडा और एक 5 वर्षीय किशोरी परी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाबूराम अग्रहरी का पैर कट गया। चालक सहित चार अन्य लोग घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी रबीन्द्र सरोज क्वाइलिस गाड़ी में हरिओम सरोज को बैठाकर वह सम्भलगंज रिश्तेदारी गये थे। वहाँ से वापस लौटते समय चालक ने अचानक वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वह लेदुका बाजार में स्थित मुस्कान आटो गैरेज में क्वाइलिस गाड़ी को लेकर अंदर घुस गया। इस दौरान कई किराने के दुकान पर लगे टिन सेड भी गिरने लगा। वहाँ खड़ी 5 वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई।
जबकि स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां क्वाइलिस चालक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे बदलापुर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने मृतक किशोरी का लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 टिप्पणियाँ