परिसर में शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
✍️संवददाता : देवेंद्र यादव
जौनपुर ।सिद्धिकपुर के मा दुर्गा जी विद्यालय के प्रबंधक व टीडी लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना के भयेहु का निधन होने पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि सरायख्वाजा के नरौली गांव के पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ नन्हे की पत्नी सुमन सिंह पंचायत चुनाव के बाद से कोरोना संक्रमण से जूझ रही थी, जिनका इलाज वाराणसी के बीएचयू हास्पिटल में चल रहा था ।लेकिन विगत दिन उनका निधन हो गया। वह वाराणसी के बेसिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पद पर कार्यरत थी, और पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हो गई थी। उनके निधन पर मा दुर्गा जी विद्यालय समूह के सभी शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह ,प्रधानाचार्य अशोक सिंह ,उप प्रधानाचार्य पलक धारी सिंह, कैलाश सिंह ,आशीष सिंह,सहित अन्य अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ