Header Ads Widget

सीडीओ, एसडीएम और सीओ अंकित कुमार ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

सीडीओ, एसडीएम  और सीओ अंकित कुमार ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

मतगणना में लगे सभी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)01 मई
               खुदौली स्तिथ शाहगंज सोंधी ब्लॉक की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है।मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ अनुपम शुक्ला ने शनिवार को एसडीएम शाहगंज और सीओ अंकित कुमार के साथ  मतगणना स्थल का स्थलीय निरक्षण किया।तैयारियों के सम्बन्ध में चाक चौबंद करने का जरूरी निर्देश दिया।
       शाहगंज सोंधी ब्लाक की मतगणना स्थल सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में मुख्यविकास अधिकारी अनुपंम शुक्ला  व उपजिलाधिकारी शाहंगज राजेश वर्मा ने बारीकी से बने सभी टेबलो का निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद आरो  अनिल कुमार वर्मा  को निर्देश दिया कि पत्रकारों को समाचार कबरेज के लिए उनका अलग से बैठने का प्रबंध किया जाना चाहिए।जिससे किसी भी एजेंट और कर्मचारी को कोई परेशानी न हो, अनायास अंदर भीड न हो।गाडियों का पार्किंग भी बनाया जाय। श्री शुक्ला ने कहा कि निष्पक्ष मतगणना कराना हम लोगों की प्राथमिकता है। जिससे कोई दिक्कत महसूस न.हो। उन्होने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है । मतगणना स्थल को लेकर प्रशासन भारी मात्रा मे फोर्श  की तैनाती की गई है।यहाँ 16 न्याय पंचायत है जिसमे 64 टेबल बनाए गए है।
           मतगणना स्थल को पूरी तरह से सेनटाईजर से सेटराईज कराया जाऐगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहंगज अंकित कुमार ,आरओ अनिल कुमार वर्मा ,ए डी ओ पंचायत रामकृष्ण यादव, अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ