Header Ads Widget

डीएम एसपी के जेल में पहुंचते ही हड़कंप

डीएम एसपी के जेल में पहुंचते ही हड़कंप 

नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने  शनिवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंदियों के खानपान, सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना कोविड से बचाव के संबंध में विस्तृत छानबीन की। आधे घण्टे के इस रेंडम चेकिंग में  जिला प्रशासन को जिला जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। लेकिन अधिकारियों की जांच पड़ताल से लोगों में हड़कंप मचा रहा।
 निरीक्षण के दौरान देखा गया कि किसी कैदी के पास आपत्तिजनक वस्तु तो नही है। गहन छानबीन के उपरांत जिला जेल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नही मिला। कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। कैदियों की प्रत्येक दूसरे दिन कोरोना टेस्ट कराया जाता है एवं उनका टीकाकरण किया जा चुका है। इस अवसर पर जेलर राजकुमार जेल अधीक्षक एस. के पांडेय अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ