Header Ads Widget

किसानों के असली मसीहा थे चौधरी चरण सिंह, लाल बहादुर

किसानों के असली मसीहा थे चौधरी चरण सिंह, लाल बहादुर


पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिहं की पूण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। समाजवादी पार्टी  के अल्फीस्टंनगंज  स्थित कार्यालय में शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि सादगी पूर्वक मनाई गई।  उपस्थित जनों ने उन्हें किसानों का असली मसीहा बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं सपा जिला अध्यक्ष लालबहादुर यादव ने अध्यक्षता  करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के बाद आज अगर किसानों का सच्चा हिमायती कोई है तो वह है समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव।  
कहा कि अखिलेश यादव ने किसानों के लिए हमेशा सड़क से सदन तक आवाज उठाई लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है, आने वाले समय में इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। जिससे 2022 में किसानों के समर्थन से यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनाई जा सके।
 अध्यक्ष ने कहा कि  कहा चौधरी चरण सिंह  हमेशा कहते थे, जब तक देश का किसान आर्थिक रुप से मजबूत नही होगा ।तब तक देश मजबूत नही हो सकता । लेकिन  देश का दुर्भाग्य है आज के हुक्मरान किसानों के प्रति संवेदनहीन है और किसान विरोधी कानून थोपना चाहते है, और  अपने मित्र पूजीपतियों को फायदा पहुचाना चाहते लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबे को साकार नही होने देगी । जिस कानून को हमारे किसान अस्वीकार कर चुके है ,उस कानून को सपा अमलीजामा नही पहनाने देंगी। इसके लिये हर संघर्ष में किसानों के साथ है श्री यादव ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी ने विरोध प्रदर्शन भी अनेक बार किये लेकिन गुंगी बहरी सरकार किसान दमन पर उतारु है।
इस मौके पर डा०केपी यादव, महासचिव हिसामुद्दीन, श्यामबहादुर पाल,आरबी यादव,संजीव यादव,डा०सुमन,मालती निषाद,  राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, शकील मंसूरी आदि  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का
संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ