Header Ads Widget

लापरवाह मतदान कर्मियों ने हारे प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाण पत्र।


लापरवाह मतदान कर्मियों ने हारे प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाण पत्र।

✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम कुसरना में वार्ड संख्या सात में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु दो उम्मीदवारो ने पर्चा भरा था, जिसमे उम्मीदवार सामू यादव को ओखली निशान व रमेश यादव को आम निशान मिला। मतदान के बाद चौसठ मत रमेश को आम निशान पर व सत्तर मत ओखली निशान सामू को मिले।
आरोप है जब सामू ने मतगणना के दिन जीत का प्रमाण पत्र माँगा तक मतगणना स्थल पर तैनात लापरवाह मतदान कर्मियों ने ब्लाक पर आकर प्रमाण पत्र लेने को कह दिया। जब सामू ने ब्लाक पर पहुँच सदस्य पद के जीत का प्रमाणपत्र मागा तो उसे हारा प्रत्याशी बताकर ब्लाक से लौटा दिया। वही सामू यादव ने जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश पाठक व खण्ड विकास अधिकारी केराकत को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है।और जीत के प्रमाण पत्र की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ