Header Ads Widget

अजब गजब हरकतों को लेकर पहले भी चर्चाओं में रहे यह पुलिसकर्मी

अजब गजब हरकतों को लेकर  पहले भी चर्चाओं में रहे यह पुलिसकर्मी 
जौनपुर। पूर्वांचल के चर्चित जनपद  बागी बलिया  जिले के  मूल निवासी अंकुश सिंह  जौनपुर के  शाहगंज कोतवाली में पिछले एक वर्ष से तैनात है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद उसने वीडियो पोस्ट की। करीब 19 सेकेंड के इस वीडियो में वह थाने की सरकारी गाड़ी पर खड़ा और बैक ग्राउंड में अभिनेता राजकुमार की आवाज में डायलॉग जो यहां बांधा गया, समझो उसकी अर्थी उठ गई... बज रहा है।
हमारी जुबान भी, हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधी बात करती है, टिकटॉक पर नहीं... जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में तैनात यह सिपाही अपनी अजब गजब हरकतों और दबंग स्टाइल में लोगों से अवैध वसूली करने को भी लेकर चर्चाओं में रहा है। 
उसकी दबंगई से पहले लोग चुप्पी साधे रहते थे और खौफ खाते थे।  अब जब उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया तो शाहगंज इलाके के व्यापारियों ने भी मुंह खोलना शुरू कर दिया है।



दबंग स्टाइल में पुलिसकर्मी ने अपलोड किया वीडियो

जौनपुर। टिक टॉक  बंद होने के बाद अब TAKA TAK और कई सोशल मिडिया एप देश भर के युवाओं में छाया हुआ है । और इन दिनों शोसल मिडिया पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करने का नशा बढ़ता ही जा रहा है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये नशा अब युवाओं के लिए लत बन चुका है। जौनपुर के तमाम ऐसे  पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।
 इसकी नई नवेली बानगी जौनपुर में देखने को मिली। 
पुलिस वाले पर छाया मॉडलिंग का नशा, खाकी वर्दी पहने हाथ में रिवाल्वर लिए दबंग स्टाइल में एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया वीडियो,हुआ वायरल पुलिस महकमे की उड़ी किरकिरी, शाहगंज कोतवाली में तैनात है अंकुश सिंह का बताया जा रहा है, यह वायरल विडियो ।



सरकारी रिवाल्वर संग पुलिसकर्मी ने फिल्मी स्टाईल में बनाए वीडियो

जौनपुर। जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में तैनात पुलीस कर्मी अंकुश सिंह  का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है ।
 दरअसल खाकी वर्दी पहननें के बाद साहब अब सब कुछ भूल बैठ कर माॅडलिंग करनें का मानों अब मन मना लिये हो, अपनें फेसबुक साइट पर अंकुश सिंह का कई दबंग स्टाइल में खाकी वर्दी पहनें हाथों में सरकारी रिवाल्वर लिए कई  विडियो एडिट किया गया हैं ।  
जो सोशल  मीडिया  में विडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया हैं । पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने इस वायरल वीडियो के मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दिया है। उन्होंने  शाहगंज तहसील के डिप्टी एसपी अंकित कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए तत्परता के साथ जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ