पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी |
✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)10 जून
उत्तर रेलवे लखनऊ वाया वाराणसी-फैजाबाद रेलवे प्रखण्ड पर मेहरावा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के दोहरीकरण में लगे जेसीबी मशीन पलटने से गुरुवार की अपराह्न एक खलासी की घटना स्थल पर मौत हो गई।युवक मथुरा जनपद का निवासी बताया जाता है।सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
एसएचओ रजेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त रेलवे स्टेशन के किनारे दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमे अलग- अलग प्रान्त के श्रमिक कार्य मे जुटे हुए है।मृतक युवक की पहचान रवीन्द्र 22 वर्ष पुत्र जगदीश सिंह निवासी भाई थाना जिला मथुरा के रूप में हुई है।उधर परिजन भी सूचना मिलने के बाद जौनपुर के लिए रवाना हो चुके है।शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

0 टिप्पणियाँ