शादी का भरोसा देकर युवती से किया दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
अश्लील वीडियो बनाकर 4 साल तक करता रहा ब्लैकमेल
✍️संवाददाता-देवेंद्र यादव
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के के एक गांव की युवती से शादी का भरोसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा और शादी से मुकर जाने पर युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर चार साल तक ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती और दूसरे गांव के युवक एक साथ शहर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक दूसरे से मेलजोल बढ़ा। युवक ने उसे शादी का भरोसा देकर उसे दुष्कर्म करने लगा। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया जिसके बाद 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा ।इसी बीच युवक की शादी 24 जुलाई 2020 को तय हुई, इस मामले की जानकारी युवती को हो गई और वह अपने परिजनों के साथ पहुंचकर शादी रोक दी ।खुद शादी करने के लिए अड गई।लेकिन आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका पर झूठे आरोप मडने लगाकर उससे शादी करने से इनकार कर दिया। उसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह कोर्ट का सहारा लिया। और बुधवार को कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पाल्हामऊ गांव का निवासी अनिल चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मौके से मोबाइल कब्जे में ले लिया और अश्लील वीडियो की छानबीन में जुट गई।
♦️ पिकअप सवार चोर लाद ले गए भैंस
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव में रात को पिकअप सवार चोरों ने एक भैंस लाद ले गए। जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दे दी ।
जानकारी के अनुसार पन्नालाल गुप्ता की कीमती भैंस आए दिन लोग खरीदने के लिए देखने आते थे और वह पचास हजार उसका रेट भी लगाए थे। लेकिन बुधवार की रात चोर पिकअप से पहुंचे और भैंस को खोलकर पिकअप में लादकर जाने लगे ।इस दौरान रात जगाई हो गई। लोगों ने पिकअप को रोकना चाहा। लेकिन वह ईट पत्थर चलाते हुए फरार हो गए ।जिससे पीड़ित पन्नालाल के अनुसार उनकी 50, हजार की कीमती भैंस चोरी गई ।उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
0 टिप्पणियाँ