जौनपुर:पत्रकार के हत्या को लेकर पत्रकार एकता संघ ने जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा ज्ञापन
जनपद,जौनपुर में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों नें एक साथ मिलकर पत्रकार साथी की हत्या के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा नें संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा पिछले 2 दिन पूर्व प्रतापगढ़ में सुलभ श्रीवास्तव की हुई थी हत्या।
जनपद प्रतापगढ़ जिले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में 14 जून 2021 को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर दी है। 13 जून की देर रात करीब 10 के आसपास सुलभ श्रीवास्तव का शव नगर कोतवाली के सुखपाल नगर कटरा चौराहा के बीच महकनी स्थित सड़क के किनारे ईंटभट्ठे के पास संदिग्ध हालात में पाया गया था।
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव लालगंज कोतवाली के असरही गांव में एटीएस द्वारा पकड़ी गयी असलहा बनाने की अवैध फैक्टी की कवरेज करके घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह घटना हुई थी। इस मामले में पत्रकार संगठनों और परिवार के लोगों द्वारा हत्या का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की गयी थी। जिसमें
पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की व परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं मृतक पत्रकार की पत्नी को एक सरकारी नौकरी व अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर न्यायिक जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें मुख्य रूप से मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है।
इस मौके पर उपस्थित रहे, जिला अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता, विनय कुमार, अवधू गिरि, रोहित चौबे, चन्द्रेश कुमार यादव,जिला मीडिया प्रभारी मो.अरशद खान एवं संगठन के समस्त सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ