Header Ads Widget

मजदूरों और गरीबों के लिए हमेशा रहेंगे तैयार : निसार अहमद

मजदूरों और गरीबों के लिए हमेशा रहेंगे तैयार : निसार अहमद

आजाद शिक्षा केंद्र ने शाहगंज ब्लॉक में राशन का किया वितरण

✍️मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। आजाद शिक्षा केन्द्र जौनपुर और इंस्टीट्यूट फॉर सोसल डेमोक्रेसी नयी दिल्ली के संयुक्त सहयोग से रविवार को विकास खंड शाहगंज सोंधी में वैश्विक महामारी के  चलते आजाद शिक्षा केन्द्र के  संस्था  प्रमुख निसार अहमद खान के सानिध्य में संस्था द्वारा 100 बीड़ी मजदूरों, तथा जरूरत मंद  लोगों को राशन कीट वितरण किया गया| कीट में दाल, चावल आटा, चीनी, नमक, सरसो का तेल, पीसा मिर्च पाउडर, गरम मसाला, सोयाबीन, भूना चना, साबुन नहाने का, साबुन कपड़ा धोने का, सेनेटिंग पैड इत्यादि दिया गया|
                 संस्था प्रमुख निसार अहमद खान ने बताया कि इससे पहले 5 जून से ब्लॉक शाहगंज सोंधी के विभिन्न गाँव में तथा नगर पंचायत खेतासराय, ब्लॉक मछली शहर, करंजाकला, मुफ्तीगंज, सिकरारा, तथा जौनपुर शहर में  400 जरूरत मंद_वृद्धा, विधवा, दिव्यांग लोगों को राशन कीट वितरण किया गया है आगे सर्वे के आधार पर 2500  राशन कीट जरूरत मंद को वितरित करने का लक्ष्य है सुफियान अहमद  द्वारा सभी को मास्क वितरित करते हुए बताया गया कि भोजन बनाने व भोजन करने से पहले व किसी को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें. इस मौके पर बीनू व आफताब आलम ,  रीमू.का पूर्ण रूपेण सहयोग रहा.ज्योतिका श्रीवास्तव, सुफियान, द्वारा सभी का रजिस्ट्रेशन कार्ड से नाम मिलाकर हस्ताक्षर कराकर राशन दिलाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ