Header Ads Widget

नफरत के इस दौर में मानवता का मिसाल पेश करना किसी धर्म से कम नही: अजय विश्वकर्मा

नफरत के इस दौर में मानवता का मिसाल पेश करना किसी धर्म से कम नही: अजय विश्वकर्मा

धीरे-धीरे इंसानियत खत्म होने से बचाने के लिए करनी चाहिए मानव सेवा

✍️ दीपक विश्वकर्मा
सरायख्वाजा(जौनपुर) आज देश में मनुष्य के बीच धीरे - धीरे इंसानियत खत्म होती जा रही है। इसको बचाने के लिए मानव को आगे आना चाहिए। मानव होने के कारण एक दूसरे से नफरत के बजायँ प्यार करना चाहिए। ऐसे समय में समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता है। अगर समाजसेवा नि:स्वार्थ भाव से की जाएं मनुष्य की आत्मा संतुष्टि मिलती है। इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। यह बात अजय विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना। लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है उसको देखकर ऐसा एहसास होता है की इंसान में इंसानियत का और आत्मीयता का अभाव होता जा रहा है। एक दूसरे के बीच नफरत के बीज बोएं जा रहे है। ऐसे में कुछ समाजसेवी बचे है जो समाज सेवा के माध्यम से मानवता का परिचय दे रहे हैं, साथ ही मानवता का लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। अजय विश्वकर्मा द्वारा आज मानवता का मिसाल देखने को मिला खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिन से हो रही मूलाधार बारिश के कारण जानकारी के अनुसार श्यामलाल बनवासी के पास दो लड़के और 3 लड़कियां हैं श्यामलाल बनवासी के मड़हे से पानी नीचे टपक रहा था और उनके पास खाने के लिए राशन नहीं थे समाजवादी कार्यकर्ताओं के द्वारा जब अजय विश्वकर्मा को जानकारी हुई कि ग्राम सभा मनेक्षा में श्यामलाल बनवासी के घर खाने के लिए राशन नहीं और मड़हे से बरसात का पानी मड़हे से नीचे टपक रहा है तो विश्वकर्मा ने तत्काल मौके पर जाकर  मड़हे पर पन्नी डलवा कर और  राशन की व्यवस्था करवाएं और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो आपको लोहिया आवास दिलवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ