Header Ads Widget

मानवता की मिसाल बने केराकत कोतवाल

मानवता की मिसाल बने केराकत  कोतवाल

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत।  क्षेत्र के तेजपुर गांँव मे दो भाइयों के विवाद को देखने पहुँचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन ने सर्प दंश से झेल रहे बच्चे को बचाया।दरअसल मामला दो भाइयों के विवाद का रहा जिसकी सूचना पाते ही केराकत कोतवाल मौके पर पहुँच गए।और उन्होंने देखा कि वहांँ पर पहले से ही भीड़ लगी हुई थी। जाकर देखा तो पता चला जिन दो भाइयों में विवाद चल रहा था उनमें से एक अरविंद यादव के पुत्र अनिकेत यादव जिसकी उम्र 15 वर्ष को सर्प ने काटा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन ने तत्परता व मानवता दिखाते हुए अनिकेत यादव को अपने गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाया और तुरंत केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल गए। प्रभारी निरीक्षक केराकत ने तुरंत फोन करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अजय कुमार सिंह को सूचित कर दिया। जिससे डॉक्टरों की पूरी टीम तैयारी करके हॉस्पिटल के गेट पर खड़ी मिली केराकत कोतवाल की गाड़ी जैसे अस्पताल के गेट के अंदर एंट्री हुई डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए मरीज को अंदर ले गए और उपचार शुरू हो गया। लोगों का मानना है कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होते हैं वह नजारा साक्षात केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज नजर आया बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ