अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
खण्डौरा/सुल्तानपुर:-सूरापुर चौकी छेत्र के खण्डौरा गांव में अचानक छोटी बड़ी मछलियां मरकर ऊपर आने लगी मछलियों के मरने से गाँव मे हड़कंप मचा हुआ है। लगभग लाखो रुपये का हुआ नुकशान यह तालाब धोबहिया के नाम से जाना जाता है। जिसको इसी ही गांव के निवासी मकसूद अहमद ने सन,2015 में पट्टा लिया हुआ था। जिसमे वो मछली का पालन करते है। यह पहली बार नही हुआ है। इससे पहले भी एक बार इस तालाब में कोई दवा डाल दिया था जिसकी वजह से डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ था। इसकी शिकायत को पुलिस ने ठंढे बस्ते में रख दिया था। जिसका परिणाम दोबारा झेलना पड़ा। आज सुबह से दवा पेट्रोल डालकर किसी तरह मर रही मछलियों पर काबू किया गया है। नही तो भारी मात्रा में नुकसान हो सकता था,जो होते होते बच गया इस घटना की आस पास के लोगो मे काफी चर्चा का विषय बना हुआ है अभी कुछ समय पहले इसी गांव में डॉक्टर अदील अहमद के तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दवा डाल दिया था जिसकी वजह से उनका भी कई लाख रुपये का नुकसान हुआ था उसमें भी किसी तरह का कोई खुलासा नही हो पाया था। आपसी रंजिश की भी लोगो को आशंका थी उक्त पुराने प्रकरण को लेकर लोग तरह तरह के अनुमान लगा रहे है कि किसी ने रंजिश बस दवा डाला हुआ है। इस तरह की घटना काफी निन्दनीय है।

0 टिप्पणियाँ