Header Ads Widget

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, बालक और बालिका झुलसे

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, बालक और बालिका झुलसे

✍️विनोद कुमार विश्वकर्मा

खुटहन ( जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत डिहिया गांव में रविवार की दोपहर गरज और चमक के साथ जमकर हुई बरसात में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। वहीं बगल बैठे बालक और बालिका झुलस गये। 

 डिहिया गांव निवासी 32 वर्षीय  छत्तर बिंद पुत्र बांकेलाल गांव मे रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने घर का घर चलाता था। जो कि शादीशुदा नहीं था  आज रविवार को वह पेड़ पर चढ़ आम तोड़ रहा था। तभी आसमान मे छाये काले बादल से चमक और गरज के साथ बारिश होने लगी। भीगने से बचाव के लिए वह बगल नाटे गौतम के छप्पर में बैठ गया। उसी समय आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। और  वही छप्पर में  बगल बैठा नाटे गौतम का चार वर्षीय पुत्र भोंदू व नौ वर्षीय भतीजी शालू भी झुलस गयी। ग्रामीणों ने तुरंत  एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलो को सीएससी लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने छत्तर बिंद को देखते ही मृत घोषित कर दिया। और दोनों को खतरे से बाहर  बताया वही छत्तर बिंद के परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वाले रोते बिलखते शव को घर उठा ले गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ