बारिश ने खोली आदर्श नगर पंचायत खेतासराय पोल
वार्ड नंबर एक में नाली व इंटरलॉकिंग ना होने से लोग कीचड़ में जाने के लिए मजबूर
कई वार्ड में नाली जाम होने की वजह से घरों व दुकानों में घुसा पानी
✍️भानु प्रताप सिंह/ मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। सुबह से हो रही बारिश ने नगर पंचायत खेतासराय की खोली पोल । जानकारी के अनुसार आपको बता दें एक महीना पहले गंदगी देखकर भड़के थे डीएम और ईओ अमित कुमार को फटकार भी लगाई थी
लेकिन रविवार सुबह से हो रही बारिश से जिस प्रकार कस्बे के दर्जन अधिक घरों, दुकानों और व्यवसायिक कांप्लेक्स में नालियों का गन्दा पानी घुस गया। इससे लोगों का भारी नुकसान हुआ और कोरोना कोविड महामारी के इस दौर में संक्रामक बीमारियां भी फैलने की आशंका प्रबल हो गई है।
कस्बा के पुरानी बाजार मार्ग पर स्थिति और भी खराब हो गई। नालियों का गंदा पानी खुलेआम सड़क पर बह रहा था। उसी के बीच आम नागरिक पैर रखकर आने जाने के लिए मजबूर थे। ऐसी ही घोर बंद इंतजामी
वार्ड नंबर एक सरवरपुर, भारती विद्यापीठ वार्ड, कोहरऊटी, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज गली, जोगियाना मोहल्ला, गोला बाजार वार्ड में देखी गई। पुराना थाना के सामने नाली एवं इंटरलॉकिंग के नहीं होने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। लेकिन वार्ड के निवासियों फैयाज अहमद, रईस अहमद, सईद कुरैशी, चांद कुरैशी, सोनू कुरैशी, सिराज अहमद आरोप है की ईओ अमित कुमार का लगातार दो दिन या दिन में काम चालू हो जाएगा इस तरह ईओ का आश्वासन जारी है इस बाबत ईओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा
0 टिप्पणियाँ