Header Ads Widget

महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी की पहल से पति-पत्नी का हुआ आपसी सुलह समझौता ।

महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी की पहल से पति-पत्नी का हुआ आपसी सुलह समझौता ।

महिला रिपोर्टिंग चौकी केराकत की प्रभारी पुष्पा देवी की इस नेक पहल से क्षेत्र में हो रही अच्छी चर्चा। 

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत । स्थानीय थाना क्षेत्र के लाल सिंह मौर्य पुत्र विजय दत्त मोर्य निवासी कनुवानी थाना केराकत की शादी सुनीता मौर्या पुत्री लालचंद मौर्य निवासी हीरामनपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी से हुई थी शादी होने के कुछ साल बाद से ही पति पत्नी में आपस में कुछ गलतफहमियों के कारण संबंध खराब हो गए थे जिसके कारण दोनों पक्षों ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों एवं मानवाधिकार आयोग में प्रार्थना पत्र डाले थे जो संबंधित थाना केराकत निस्तारण हेतु आए जिसपर सुंदर पहल करते हुए महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी पुष्पा देवी ने दोनों पक्ष को बुलवाकर पति पत्नी को आपस में साथ रहने के लिए राजी की और दोनों पक्ष बिना किसी गिला शिकवा के पुरानी बातों को भूल कर आपस में सामंजस्य बैठाकर रहने  के लिए रहने के लिए लिखित समझौते के साथ सहमत हो गए महिला रिपोर्टिंग चौकी केराकत की प्रभारी पुष्पा देवी की  इस नेक पहल से आपस में बिछड़े हुए पति पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए इस नेक पहल की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ