पत्रकार का बांस का कोट उखाड़ ले गए मनबढ़
दैनिक भास्कर पत्रकार समेत पूरे परिवार को है मनबढो़ से जानका खतरा
पत्रकार नें दी कोतवाली में नामजद तहरीर, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी।
केराकत। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के तारियारी गांँव के मनबढ़ व्यक्ति अजय और मोहित, वहीं के सुरेन्द्र विश्वकर्मा पत्रकार के बांस का कोट जेसीबी से उखाड़ ले गए। दैनिक भास्कर के संवाददाता सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांँच पड़ताल कर रही है।
पत्रकार सुरेन्द्र विश्वकर्मा नें बताया कि वे घर से दूर हैं। शिकायत है कि घटना के समय उनकी पत्नी सुशीला ने विरोध किया तो मनबढ़ो ने उन्हें लाठी डंडा दिखाकर गाली देते हुए भगा दिया। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंँची थी लेकिन कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया।
पत्रकार सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने तारियारी सर्किल के कोतवाली थाना के एसएसआई अजय शर्मा को फोन से सूचना दी और अगले दिन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दिया। पुलिस मामले की जांँच पड़ताल कर रही है।
0 टिप्पणियाँ