बारिश के लिए तीसरे दिन भी खुले आसमान में हुई इबादत
एक माह से बारिश न होने से मुस्लिम बन्धु कर रहे थे विशेष दुआ खानी
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)17 जुलाई
चिलचिलाती धूप से सुख रही फसल से चिंतित जमदहाँ के मुस्लिम बन्धुओं ने तीसरे दिन भी खुले आसमान के नीचे रो रोकर दुआएं मांगी।विशेष नमाज़ अदाकर बारिश के लिए ईश्वर से इबादत की।बच्चे सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम शिरकत की
बारिश का महीना चलने के बाद भी क़रीब एक माह से उमस भरी गर्मी से किसान सहित सभी लोग प्रभावित थे, सबसे ज्यादा धान की सिचाई के लिए किसानों के ऊपर चिंता की लकीर साफ़ दिखाई दे रही थी।उक्त गांव के मदरसा महमुदिया के प्रांगण में गांव के बाशिंदे दीदारगंज मार्ग पर स्तिथ कब्रिस्तान में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को विशेष नमाज़ के साथ दुआ के लिए हाथ उठाया।मुफ़्ती हदीस के नेतृत्व में बच्चे समेत सैकड़ो लोगों ने खुले आसमान के नीचे रो रो कर इबादत की।पूछे जाने पर मुफ़्ती हदीस ने बताया कि बारिश के लिए तीन दिन का विशेष नमाज़ का कार्यक्रम रखा गया था।इस मौके पर प्रमुख रूप से मौलाना अब्दुल हई, फैज़ी रहमानी,पत्रकार यूसुफ खान, अबू बकर, फरहान सेबू, मो अज़हर,डॉ जावेद, इसराइल प्रधान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
बारिश होते ही किसानों के चेहरे खिले
खेतासराय(जौनपुर)17 जुलाई
उमस भरी गर्मी में पूर्वाह्न 11 बजे झमाझम बारिश से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली।पूरे एक माह के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से हर कोई प्रभावित था।क्षेत्र के जमदहा गांव में मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों के बारिश के लिए बकायदा विशेष नमाज़ का कार्यक्रम भी रखा।समाजसेवी व पेशे से बैंक मित्र हरिश्चंद्र मौर्य कहते है कि मनुष्य के साथ साथ पशुओं को भी राहत मिली।उन्होंने इसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ