करंजाकला में राज्यमंत्री गिरीश यादव की भयेहु चुनाव जीती
✍️संवाददाता - देवेंद्र यादव
जौनपुर ।विकासखंड करंजाकला के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव की भयेहु व करंजाकला प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील कुमार यादव मम्मन की भाभी भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव 84 मत पाकर चुनाव जीत गई ।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी गीता यादव को 25 मत मिले ।दो मत दोनों प्रत्याशियों को मत देने के चलते निरस्त हो गए थे, ।कंरंजाकला ब्लॉक में कुल 111 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया था। जीत के बाद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
0 टिप्पणियाँ