खेतासराय, शाहगंज में बिना लाइसेंस के चल रहे हैं दर्जनों मेडिकल स्टोर
जौनपुर में भारी मात्रा में पकड़ी गई नशीली दवाएं
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। शासन के विशेष निर्देश पर जनपद के औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने सोमवार को शहर के कई दवा की दुकानों पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। शहर के शकरमंडी मोहल्ले में अवैध रूप से बेची जा रही नकली दवाओं की खेप बरामद हुई। इस दौरान नशे में उपयोग होने वाली दवाओं के क्रय विक्रय का रिकॉर्ड भी दुकानदार द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा सका। जांच के दौरान दुकानों में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई है। कई दुकानों पर फार्मासिस्ट मौके पर नहीं थे, तो कई दुकानों पर बिना बिल से दवा बिकते पाया गया।
दरअसल जिले की जौनपुर जिले की शाहगंज तहसील खेतासराय कस्बा, मड़ियाहूं और मछली शहर में बिना लाइसेंस के कई छोटे-बड़े नर्सिंग होम में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालन किए जाने की शिकायत शासन को मिली थी। इसके बाद शासन स्तर से जांच शुरू कराई गई, तो शिकायतें सच पाई गईं।
इसी जांच के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में गठित अधिकारियों की टीम मंगलवार को जौनपुर शहर के शकर मंडी स्थित मयंक मेडिकल से भारी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी गई है।
जिसका क्रय विक्रय रिकॉर्ड न दिखा पाने पर औषधि निरीक्षक ने इस दुकान के फुटकर बिक्री पर रोक लगा दी है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि फुटकर दवा के दुकानों पर पकड़ी गई नशीली दवाओं के आधार पर शीघ्र ही थोक दवा व्यवसाइयो को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ