स्थानांतरण नीति के विरोध में दूसरे दिन जारी रहा कार्य बहिष्कार
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित आंदोलन के अनुपालन में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा।
इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए स्थानांतरण नीति में बदलाव करने की मांग उठाई।
धरने को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर अस्थाना एवं मंत्री संजय कुमार यादव ने कहा कि निदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा स्थानांतरण नीति के विरुद्ध मानवीय व्यवहार के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में किए गए स्थानांतरणों/ समायोजनो का पुरजोर विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन को शत प्रतिशत सफल बनाएं का आह्वान किया ।
धरने में उपस्थित जनपद के समस्त लिपको में अनियमित स्थानांतरण को लेकर काफी रोष व्याप्त रहा । समस्त लिपिकों द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने के कारण जिले के समस्त कार्यालय एवं ब्लॉक के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई कार्य नहीं किया गया।
धरने में मुख्य रूप से देवेंद्र प्रसाद यादव, निर्देश कुमार मौर्य , भूपेंद्र यादव, संजय यादव, राज शेखर तिवारी, अजय कुमार सिंह, चंद्र दीप सिंह, ओम प्रकाश यादव, रमाशंकर यादव, रामचंद्र , साकेत कुमार श्रीवास्तव , प्रमोद लाल श्रीवास्तव , दिनेश कुमार यादव , संजय कुमार विश्वकर्मा , प्रहलाद वर्मा , पवन कुमार कुशवाहा ,आनंद कुमार श्रीवास्तव , अमित मिश्रा, रवि प्रकाश, अवधेश कुमार, मसिदुल हसन , मनोज कुमार पासवान , मनोज सिंह, प्रेम प्रकाश तिवारी, सरफराज आलम, रविंद्र प्रताप सिंह , बी पी सिंह , अखिलेश कुमार, तहरीम फातिमा , धीरेंद्र सिंह आदि ने अपने विचार रखें।

0 टिप्पणियाँ