Header Ads Widget

सर्वसम्मत से खुली बैठक में जनता के बीच हुआ प्रस्ताव पारित

सर्वसम्मत से खुली बैठक में जनता के बीच हुआ प्रस्ताव पारित

ग्राम प्रधान बृजेश यादव की मेहनत लाई रंग, खुशी से झूमी उपस्थित जनता 


खुली बैठक में सभी योजनाओं की चर्चा की गई -- ग्राम पंचायत अधिकारी मु0 साजिद अंसारी
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत ( जौनपुर )। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरहुरपुर में शनिवार को प्राथमिक पाठशाला सुरहुरपुर के प्रांगण में खुली बैठक किया गया। बैठक में काफी संख्या में उपस्थित रहे गाँव के लोगों को ग्राम पंचायत अधिकारी मु0 साजिद अंसारी नें बैठक में gpdp से संबंधित सभी योजना जैसे मनरेगा,राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, पंचायत भवन निर्माण, आंँगनवाड़ी भवन निर्माण, पेंशन, शौचालय, आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधी योजना, स्वास्थ्य आदि सभी योजनाओं की चर्चा की गई तथा शांति पूर्वक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुवा।खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बृजेश यादव,और संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी मु0 साजिद अंसारी नें किया।
इस मौके पर राजस्व विभाग से लेखपाल राजेश श्रीवास्तव, कृषि विभाग से सहायक तकनीकि प्रबंधक सुनील उपस्थित रहे।
तथा बैठक में गाँव के देवेंद्र, फूलचंद्र, कैलाश, अनिता, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ