Header Ads Widget

मौलाना हमजा खान कासमी का निधन, जिले में फैली शोक की लहर

मौलाना हमजा खान कासमी का निधन, जिले में फैली शोक की लहर

रात दस बजे शाही ईदगाह(बड़ी मस्जिद)के कब्रिस्तान में किये जायेंगे सुपुर्दे खाक
✍️रिपोर्टर- नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। नगर के पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित मदरसा बदरुल इस्लाम (बड़ी मस्जिद) के मोहतमिम लगभग 75 वर्षीय  जनाब मौलाना हमजा खान कासमी का आज दोपहर इंतकाल हो गया

*निधन की खबर जनपद में फैलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी*

*और लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ने लगा*

*बताते चले श्री खान कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।और उनका इलाज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।जहां आज दोपहर उनका निधन हो गया*

*मरहूम(मृतक)के पार्थिव शरीर को आज(बुधवार) की रात दस बजे शाही ईदगाह बड़ी मस्जिद के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा*

*उक्त जानकारी मरहूम के छोटे बेटे मौलाना सालिम खान कासमी  ने दी*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ