मौलाना हमजा खान कासमी का निधन, जिले में फैली शोक की लहर
रात दस बजे शाही ईदगाह(बड़ी मस्जिद)के कब्रिस्तान में किये जायेंगे सुपुर्दे खाक
✍️रिपोर्टर- नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। नगर के पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित मदरसा बदरुल इस्लाम (बड़ी मस्जिद) के मोहतमिम लगभग 75 वर्षीय जनाब मौलाना हमजा खान कासमी का आज दोपहर इंतकाल हो गया
*निधन की खबर जनपद में फैलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी*
*और लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ने लगा*
*बताते चले श्री खान कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।और उनका इलाज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।जहां आज दोपहर उनका निधन हो गया*
*मरहूम(मृतक)के पार्थिव शरीर को आज(बुधवार) की रात दस बजे शाही ईदगाह बड़ी मस्जिद के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा*
*उक्त जानकारी मरहूम के छोटे बेटे मौलाना सालिम खान कासमी ने दी*
0 टिप्पणियाँ