मोहर्रम को देखते हुए साफ सफाई का लिया जायजा
शेखजादा प्रथम वार्ड में सभासद पति राजेश गुप्ता ने किया निरीक्षण
वार्ड में कहीं भी न दिखे गन्दगी नहीं तो सफाई कर्मचारी की खैर नहीं
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला शेखजादा प्रथम वार्ड के सभासद पति प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने मोहर्रम को देखते हुए वार्ड में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
इस दौरान सभासद पति राजेश गुप्ता ने कहा कि मैंने अपने वार्ड के सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे और कचरा कहीं भी न दिखे खास तौर से मोहल्ला शेखजादा प्रथम वार्ड में स्थित शिया इमामबाड़े के इर्द-गिर्द साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। कहीं भी यदि गन्दगी दिखी तो खैर नहीं। सभासद पति प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने कहा कि मेरे वार्ड की जनता मेरे लिए देव तुल्य है इसी का नतीजा है कि आज कई वर्षों से अपना आशिर्वाद देते हुए मुझे अपने वार्ड की सभासद पद की जिम्मेदारी दी है। मेरे वार्ड की जनता के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है कहीं भी कभी भी जहां पर भी मेरे लायक यदि कोई सेवा है तो मुझे बतायें आप लोगों की सेवा के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है।
सभासद पति ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई के सम्बन्ध में मेरे द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में भी सम्बंधित जिम्मेदार लोगों से भी कह दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ