Header Ads Widget

दम्पत्ति को ज़हरखुरानों ने नशीला जूस पिलाकर लूटा

दम्पत्ति को ज़हरखुरानों ने नशीला जूस पिलाकर लूटा

एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। इन दिनों फिर से एक बार ज़हर खुरानी की घटनाएं बढ़ने लगी है।और इनपर अंकुश न लगने से इनका बनोबल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।

जानकारी के अनुसारी गाजीपुर जनपद के नंदगंज निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी गुड़िया के साथ रविवार को अपने रिश्तेदारी गोसाईगंज के लिए ट्रेन से निकले थे।और देर शाम जौनपुर जंक्शन पर उतरे और गोसाईगंज के लिए दूसरी ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे मगर पता चला की ट्रेन में अभी बहुत समय है।तो दम्पत्ति ने अन्य साधन से अपने गंतव्य के लिए पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।

पीड़ित दम्पत्ति के भाई ने बताया की साधन के प्रयास के दौरान एक चार पहिया वाहन आया और पूछा हम टांडा जा रहे हैं आप भी बैठ जाइए।रास्ते मे आपको छोड़ देंगे।दम्पत्ति ने सोचा रात हो गयी सवारी भी नही मिल रही है।इस लिए उक्त दम्पत्ति ने उस चार पहिया वाहन पर बैठ गए।
रास्ते मे कोतवाली क्षेत्र के अज्ञात स्थान पर वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति जो पहले से बैठा था।उक्त दम्पत्ति को जूस पिलाया और फिर कुछ देर बाद दम्पत्ति अपना होश हवाश खोने लगे।थोड़ी देर बाद वाहन चालक ने वाहन को रोककर कहा की गाड़ी बंद हो गयी है धक्का लगाना पड़ेगा।और चालक ने दोनों से धक्का लगाने के लिए गाड़ी से नीचे उतारा।जैसे ही दम्पत्ति नीची उतरे तभी अचानक से वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति ने वाहन को चालू करके तेज़ी से भाग गए।
तब तक दम्पत्ति को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ।मगर नशीला जूस पीने की वजह से कुछ विरोध नही कर पाए।
किसी तरह पुलिस की मदद सरकारी एम्बुलेंस से उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया।दूसरे दिन सोमवार को भुगतभगोगी के परिजन अस्पताल पहुंचे और उक्त दम्पत्ति को गाजीपुर ले गए।भुगतभगोगी के भाई के अनुसार ज़हरखुरानों ने मनोज कुमार और गुड़िया के बैग से लगभग दस हजार रुपये और कुछ सोने जेवर लेकर भाग गए।
भुगतभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली को दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ