Header Ads Widget

समूह एजेंट महिलाओं का लाखों रुपया लेकर फरार, भुगतभोगी पहुंची कोतवाली

समूह एजेंट महिलाओं का लाखों रुपया लेकर फरार, भुगतभोगी पहुंची कोतवाली

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। शुक्रवार की दोपहर कोतवाली पहुँची तीन महिलाओं ने एक एजेंट के ऊपर पैसा न देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार निशा देवी पत्नी सुनील, चांदतारा पत्नी जसवंत एवं अर्चना देवी पत्नी रूदल निवासीगण ग्राम खंडौरा थाना पवई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया की संजीव राय पुत्र राकेश राय निवासी ग्राम धेमा अहदा जनपद सुल्तानपुर, विनय कुमार पुत्र अज्ञात, रोशनलाल पुत्र ओमकार व अखिलेश कुमार पुत्र श्रीप्रकाश निवासीगण बड़ागॉंव थाना शाहगंज ने अपने को आरोहण कम्पनी का एजेंट कहकर हम प्रार्थनी गण को बहला फुसला कर आरोहण कम्पनी में पैसा जमा कराने हेतू एक लाख बारह हजार पांच सौ लिया।और बोले की कम्पनी में जमा कर देंगे।जब उसके बारे में जमा रशीद मांगी गई।तो हीला हवाली करने लगा।पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज करने लगे।और मारने पीटने की धमकी देने लगे।भुगतभगियों ने सारा पैसा बड़ागॉंव निवासी एक व्यक्ति के खाते में भेजने की बात कही।
फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ