हिजाब विवाद पर सहकारिता मंत्री का समर्थन, बोले : घुसपैठियों को भारत में नहीं मिलेगी जगह
शाहगंज में मंत्री जेपीएस राठौर का जोरदार स्वागत, एसआईआर और डिटेंशन सेंटर पर भी रखी बात
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने हिजाब प्रकरण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख का खुला समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है और इसमें कोई गलत नहीं है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब किसी भी घुसपैठिया या विदेशी को अवैध रूप से भारत में रहने नहीं दिया जाएगा।
बुधवार को लखनऊ से जौनपुर जाते समय शाहगंज नगर के जेसीज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहकारिता मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और नारेबाजी की।
*हिजाब मामले में नीतीश कुमार के समर्थन में मंत्री*
प्रेस से बातचीत में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब प्रकरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो रुख अपनाया, वह पूरी तरह उचित है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण के समय यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि पात्र व्यक्ति को ही नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी माना कि इस पूरे मामले में पहले से सही तरीके से सत्यापन न होना अधिकारियों की कमी को दर्शाता है।
*एसआईआर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता का दावा*
एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाए गए मुद्दे के अनुसार प्रदेश में लगभग चार करोड़ भाजपा समर्थक मतदाताओं के नाम एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) में कटने की जानकारी सामने आई थी।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक-एक नाम की जांच कर रहे हैं और छूटे हुए नामों को एसआईआर में जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
*घुसपैठ और डिटेंशन सेंटर पर सख्त रुख*
सहकारिता मंत्री ने दो टूक कहा कि अब किसी भी बाहरी या विदेशी को भारत की धरती पर अवैध रूप से रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी और विदेशी वोटरों के सहारे अब कोई सांसद या विधायक नहीं बन सकेगा।
डिटेंशन सेंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस जनपद में जैसी आवश्यकता होगी, वहां उसी के अनुसार डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।
इनसेट
*फर्जी मतदाताओं के खिलाफ पीडीए प्रहरी की चौकसी—ललई यादव*
समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री रहे शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पीडीए प्रहरी सेना की सतर्कता के कारण भाजपा के फर्जी मतदाताओं के नाम एसआईआर में नहीं जुड़ पाए।
उन्होंने दावा किया कि पीडीए प्रहरी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर फर्जी मतदाताओं को सूची में शामिल होने से रोका।
ललई यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह अफरातफरी के माहौल में एसआईआर कराया गया और पीडीए समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए, उससे सबक लेते हुए पीडीए प्रहरी पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।
0 टिप्पणियाँ