Header Ads Widget

महोत्सव के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का खेल : ललई यादव

महोत्सव के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का खेल : ललई यादव

शाहगंज महोत्सव और सामूहिक विवाह में घोटाले का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं को एसआईआर में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई ने शाहगंज महोत्सव के नाम पर अवैध वसूली और भारी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि महोत्सव के दौरान आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है, जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।

बुधवार को नगर के रोडवेज स्थित एक होटल में आयोजित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि महोत्सव और सामूहिक विवाह की आड़ में जनता के धन का दुरुपयोग किया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
*सामूहिक विवाह में भारी गोलमाल का आरोप*

प्रेस वार्ता के दौरान ललई यादव ने कहा कि हाल ही में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक-एक दंपत्ति के भोजन पर पंद्रह हजार रुपये खर्च दिखाया गया है, जो अपने आप में संदेहास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मद में भारी गोलमाल किया गया है और भ्रष्टाचार की बू साफ नजर आ रही है।

*एसआईआर को बताया ‘सेमीफाइनल’, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने का संदेश*

पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता—चाहे वह बूथ स्तर का हो, सेक्टर प्रभारी हो या विधानसभा स्तर का—एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के कार्य में पूरी मजबूती से जुट जाए।
उन्होंने कहा, “यह विधानसभा का सेमीफाइनल है। अगर इसमें हम जीत गए तो शाहगंज विधानसभा में भाजपा का कमल कभी नहीं खिलेगा।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में एक भी मतदाता का नाम कटने नहीं दिया जाना चाहिए।

*चार करोड़ नाम कटने के दावे को बताया भ्रामक*

एक सवाल के जवाब में ललई यादव ने मुख्यमंत्री द्वारा एसआईआर में चार करोड़ मतदाताओं के नाम कटने संबंधी बयान को “ऊल-जुलूल” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह पीडीए प्रहरी के कार्यकर्ताओं की सतर्कता और संघर्ष का परिणाम है कि फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पीडीए प्रहरी सक्रिय नहीं होते तो भाजपा बड़ी संख्या में फर्जी वोट एसआईआर में शामिल कराने की साजिश में सफल हो जाती, जिसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाकाम कर दिया।

*बीएलओ के सहयोग की अपील*

पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का भरपूर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीएलओ पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने में उनका सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर सैयद उरूज, अरशद अंसारी, शेखर साहू, शेख मुजीबुद्दीन, सुभान कुरैसी, नरेंद्र विश्वकर्मा, मनोज अग्रहरि, विकास अग्रहरि बजाज, मार्शल हाफिज, बाबा सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ