Header Ads Widget

मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ से ग्रामीण आक्रोशित,आरोपी गिरफ्तार

मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ से ग्रामीण आक्रोशित,आरोपी गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम, पुलिस-प्रशासन की तत्परता से स्थिति नियंत्रित
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को खंडित अवस्था में देखा। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गोडीला फाटक स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर में स्थापित भगवान शंकर और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को खंडित पाया। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया-बुझाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों में आरोपी भगेलू चौहान पुत्र बुद्धू चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ