Header Ads Widget

खेल अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं-परवेज आलम भुट्टो

खेल अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं-परवेज आलम भुट्टो
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज(जौनपुर)। स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के तत्वावधान में गुरुवार शाम रामलीला मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मुकाबला रोमांचक रहा और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला।
पुलिस प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाए। टीम की ओर से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सर्वाधिक 33 रन की आक्रामक पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
इससे पूर्व उद्घाटन मैच खेतासराय और परसा टीम के बीच खेला गया। खेतासराय की टीम ने 7 ओवर में 61 रन बनाए, जिसके जवाब में परसा टीम ने 6 ओवर में 62 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी परवेज़ आलम भुट्टो ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ समाज की नींव होते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ