Header Ads Widget

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक झोपड़ी में घुसा, सोते समय दंपती गंभीर घायल

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक झोपड़ी में घुसा, सोते समय दंपती गंभीर घायल

शाहगंज के आजमगढ़ मार्ग पर देर रात हादसा, दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ मार्ग पर शुक्रवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसा। हादसे में झोपड़ी में सो रहे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां से उनकी हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, भादी गांव के पास आजमगढ़ मार्ग स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के समीप सड़क किनारे धरकार समुदाय के लोग झोपड़ी डालकर जीवनयापन करते हैं। शुक्रवार की रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे एक झोपड़ी में घुस गया। हादसे के समय झोपड़ी में सो रहे 35 वर्षीय सिंधु पत्नी संजय कुमार तथा 40 वर्षीय संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय सूरज धरकार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व उसके चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ