Header Ads Widget

तेरहवीं भोज गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी

तेरहवीं भोज गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के सरौनी पश्चिम पट्टी गांव में शुक्रवार की देर शाम तेरहवीं भोज में सम्मिलित होने पहुंचे व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का मुआवना कर छानबीन में जुट गई।

विदित हो कि उदयचंदपुर ग्राम निवासी भानुप्रताप गिरी सत्येंद्र की माता की तेरहवीं में सम्मिलित होने सरौनी पश्चिम पट्टी आए थे उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर भोज करने चले गए। वापस लौटे तो जगह से बाइक नदारत देखे पैरों तले से जमीन खिसक गई। आस पास काफी खोजबीन की गई मगर कही कुछ पता नहीं चल सका भुक्तभोगी शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, पुलिस मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ