Header Ads Widget

जौनपुर में किसान का बेटा बना पीसीएस


जौनपुर में किसान का बेटा बना पीसीएस

डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हुआ चयन


✍️यूसुफ खान/विपिन कुमार विश्वकर्मा

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र निवासी किसान परिवार के बेटे अमित कुमार सिंह पहले ही प्रयास में पीसीएस परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण कर लिये हैं। 
ओमप्रकाश सिंह के  प्रतिभाशाली पुत्र अमित ने  पहले ही प्रयास में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के रूप में चयनित होने पर परिवार वालों ने खुशी जताते हुए शुक्रवार को मिठाई वितरित किया है। हाईस्कूल परीक्षा जय किसान इंटर कॉलेज सरायख्वाजा, इंटरमीडिएट परीक्षा सहकारी इंटर कॉलेज मेहरावां और स्नातक मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, परास्नातक तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर और B.Ed की डिग्री गोरखपुर विश्वविद्यालय से किया है। अमित कुमार सिंह मौजूदा समय जनपद गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। बेटे की प्रतिभा पर माता श्रीमती चिंता सिंह जो  गृहणी हैं, उन्होंने प्रसन्नता जताई है। बड़े भाई गोरखपुर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।  अमित के  चाचा डॉ अरविंद प्रकाश सिंह परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात है। गांव के प्रतिभाशाली छात्र के पीसीएस में चयनित होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ