Header Ads Widget

जौनपुर जिला अस्पताल 24 घण्टे के लिये हुआ सील...


जौनपुर जिला अस्पताल 24 घण्टे के लिये हुआ सील...

जिला चिकित्सालय के 24 कर्मचारी हुए कोरोना से पीड़ित


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के दो दर्जन कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने के चलते जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जिला अस्पताल को 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। आम लोगों की सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। बाकी अन्य सेवाओं को फौरी तौर पर बंद कर दिया गया है।
दरअसल जिला अस्पताल के दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया है। शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है । विभाग ने इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी विभागों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में गरीब मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का ही रुख करना पड़ेगा । 
पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में डेढ़ हजार से अधिक लोग कोविड 19 के मरीज मिल चुके हैं, 9 लोगों की जान कोरोना महामारी ले चुका है । 


♦️आज मिले 724 नए केस

जौनपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 724 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। जिले में कोरोना के कुल 2327 एक्टिव केस हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर से निरंतर मॉनिटरिंग हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ