मिले 263 मरीज
डीएम एसपी ने शॉपिंग मॉल में निरीक्षण कर बचाव का दिए निर्देश
✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले में कोरोना कॉविड के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन के तमाम हिदायत के बाद भी जिले में कोरोना कोविड से बचाव के लिए लोग मास्क का प्रयोग बेहद कम कर रहे हैं।
मंगलवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। आज आये रिपोर्ट में 263 लोग कोविड-19 के मरीज मिले है। 1519 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले में मृतको की संख्या बढ़कर 104 हो गई है।
उधर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरण नैयर ने मंगलवार को पूरे दिन शहर के प्रमुख सेंटरों पर चक्रमण किया। इस दौरान
बदलापुर पड़ाव, मछली शहर पड़ाव, नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रमुख प्रतिष्ठानों, बड़े शॉपिंग मॉल और चौराहा व मुख्य स्थानों पर रुक कर आमजन को कोरोना को भी से बचाव के लिए मास्क लगाना व सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिया।
♦️दीवानी न्यायालय 14 अप्रैल को रहेगा बन्द, जिला जज
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि जनपद न्यायालय जौनपुर के अधिवक्ता प्रवीण कुमार सोलंकी, अजय गुप्ता एवं श्यामल कांत की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण दीवानी न्यायालय जौनपुर के समस्त न्यायालय, कार्यालय और अधिकारीगण तथा अधिवक्तागण़ के समस्त चेंबर को सैनिटाइजेशन हेतु 14 अप्रैल 2021 को न्यायालय बंद रहेगा।


0 टिप्पणियाँ