पूरे अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ पवित्र माह रमज़ान का पहला रोज़ा, पढ़ी गयी तराबीह की नमाज़
✍️संवाददाता : नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। रमज़ान का चांद तस्दीक होने के बाद बुधवार को पवित्र माह रमज़ान का पहला रोज़ा पूरे अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ।इस दौरान बाजारों में चहल पहल बढ़ी रही।सेवई और खजूर की बिक्री में भारी इज़ाफ़ा देखा गया।रहमतों और बरकतों के इस पवित्र माह के शुरूआत में एक दिन पूर्व मंगलवार को अकीदतमंदों ने कुरान की आयतों के साथ 20 रकात तराबीह की नमाज अदा की।एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी गाइड लाइन का भी पालन किया गया।
गाइड लाइन के अनुसार नगर के मस्जिदों में मुसलमान अकीदतमंदों ने रमजान का पहला रोज़ा और तराबीह की नमाज अदा की।
हालांकि मंगलवार की रात तराबीह की नमाज को लेकर मस्जिदों के इमामों और रोजेदारों में नमाज पढ़ने को लेकर सरकारी गाईड लाइन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही मगर नमाज ईशा तक स्थिति स्पष्ट होने के बाद गाइड लाइन का पालन करते हुए तराबीह की नमाज लगभग सभी मस्जिदों में सम्पन्न हुई।रोजेदारों का कहना है की नमाज को लेकर स्थानीय पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक में मस्जिदों के जिम्मेदारों को बुलाया नही गया।और न ही किसी तरह के प्रशासनिक आदेशों से अवगत कराया गया।जिससे असमंजस की स्थिति उतपन्न हुई।
0 टिप्पणियाँ