केराकत में पहले दिन 698 लोगों ने भरा पर्चा
दूसरे दिन भी लगा रहीं कतारें
सबसे अधिक ग्राम प्रधान और सबसे कम ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दाखिल हुआ नामांकन
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत(जौनपुर)नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को कुल 698 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें सबसे अधिक ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए।
रिटर्निंग ऑफिसर हरिशंकर राम ने बताया कि प्रधान पद के लिए 365 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 277 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।
सबसे कम नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल किया गया। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर केवल 56 लोगों ने नामांकन भरा था।
नामांकन के लिए सबेरे 10ई बजे से सभी 9 काउंटर पर एआरओ बैठ गए थे। लेकिन करीब दस बजे के बाद से नामांकन करने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। उसके पहले गिनती के लोग ही पहुंचे थे।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल जगह जगह मुस्तैद थी। शनिवार की दोपहर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी ब्लाक पर नामांकन स्थल की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने मास्क लगाने वालों को ही काउंटर पर जाने देने का निर्देश दिया।वहीं रविवार की सुबह से ही ब्लाक कार्यालय पर प्रत्याशियों की लंबी कतार लग गयी।जिसके मद्देनजर नामांकन स्थल से लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस बल लगी रही।प्रत्याशियों को एक समर्थ के साथ नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति रही।बावजूद इसके लम्बी कतारें लगी रही।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ