नगर पालिका परिषद जौनपुर ने भी कार्यालय में शोक संवेदना व्यक्त कर जताया शोक
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। शहर के जोगियापुर निवासी ओलन्दगंज वार्ड की सभासद श्रीमती रेनू पाठक के 85 वर्षीय पिता आरडी पाठक का बीती रात निधन हो गया। दादरा नगर हवेली स्थित सिलवासा निवासी स्व,आरडी पाठक जिला उद्योग अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे।
पिछले काफी दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। वह जौनपुर जनपद के लेदुका चौरी ग्राम के मूल निवासी थे।
सभासद श्रीमती रेनू पाठक पत्नी शरद पाठक मिंटू के पिता के निधन की खबर लगते ही नगर पालिका परिषद जौनपुर में अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर कार्यालय को बाद में बंद कर दिया गया।
शोकसभा में उपस्थित टैक्स ऑफिसर ओपी यादव, टैक्स कलेक्टर अनिल गौड़, वरिष्ठ लिपिक आशीष श्रीवास्तव, सभासद दीपक जायसवाल, नमिता सिंह , पूर्व सभासद मुकेश सिंह, बिंदु यादव, नंद लाल यादव , जगदीश मौर्य गप्पू, भाजपा सभासद संतोष मौर्य, पूर्व सभासद आफाक अहमद, रामसूरत मौर्य, इरशाद मंसूरी समेत अन्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बाद में शोक संवेदना का एक पत्र सभासद श्रीमती रेनू पाठक के जोगियापुर स्थित आवास पर भी भेजा गया।
बॉक्स
भरा पूरा परिवार छोड़ गए समाजसेवी
जौनपुर। जिला उद्योग अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए समाजसेवी आरडी पाठक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। स्व पाठक के बड़े पुत्र अजय पाठक ने सोमवार को शव को मुखाग्नि दिया । उनके परिवार में दो पुत्र अजय पाठक व संजय पाठक और तीन पुत्रियां
मंजू पाठक, रेनू पाठक और अर्चना पाठक समेत अन्य पूरा परिवार शोकाकुल है।

0 टिप्पणियाँ