सराफा कारोबारी का सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप
दोस्तो संग मंगलवार की शाम जाने की बात कहकर निकला था घर से
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला निवासी सराफा कारोबारी का शव बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे सिपाह के निकट बाइक का पंचर बनाने वाली एक दुकान के टीनशेड में लावारिश हाल में मिला। सड़क के किनारे टीनशेड में शव मिलने से हड़कंप मच गया । पिछले मंगलवार से घर से गायब था, परिवार वालों को दोस्तों के साथ कई जाने की बात कह कर गायब था।
शव की पहचान नही हुई तो पुलिस ने जिला अस्पताल की मर्चरी हाउस में रखवा दिया। सूचना पर मर्चरी हाउस पहुचे परिजनों ने शव की पहचान सोनू के रूप में की तो घर में कोहराम मच गया।
ताड़तला मोहल्ला निवासी राजेश सोनी का बेटा सोनू 23 बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाता था। मंगलवार की शाम वह दुकान से घर पहुंचा । घर पर चाबी रखने के बाद वह दोस्तों के साथ कहीं जाने की बात कहकर घर से निकला था । देर रात तक वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरु हो गई । उसके मोबाइल पर भी संपर्क नही हो सका। बुधवार को सुबह सोनू के भाई रितेश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसकी छानबीन कर रही थी । बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे होटल रिवरव्यू से करीब 200 मीटर आगे गुरुद्वारा मोड़ के पास बाइक का पंचर बनाने का काम करने वाला युवक दुकान पर पहुंचा तो टीनशेड के नीचे युवक का शव देख शोर मचाया। आसपास के लोग जुट गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान मौके पर नहीं हो सकी तो पुलिस ने पंचनामा कर उसे मर्चरी हाउस में रखवा दिया । इस दौरान दोनों की तलाश में जुटे उसके परिवार के लोगों को लावारिस लाश मिलने की जानकारी हुई तो लोग जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पहुंच गए । परिजनों ने शव की पहचान की तो घर मे कोहराम मच गया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र का कहना है युवक के शरीर पर कहीं कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी ।
0 टिप्पणियाँ